शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के साथ श्रीनगर,गढ़वाल में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के 126वें वर्ष का मंचन जारी है। बुधवार,24 सितम्बर को तृतीय दिवस की लीला में राम-सीता विवाह का भव्य मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम की बारात से हुई, जो कमलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश मंदिर प्रांगण, बाजार मार्गों और हनुमान मंदिर प्रांगण से होते हुए रामलीला मैदान में पहुँची।
मैदान में राजा जनक और रानी सुनैना द्वारा भगवान की आरती की गई और इसके बाद राम-सीता विवाह की लीला प्रस्तुत हुई।
मंचन की विशेषताएँ
- इस वर्ष के मंचन में युवाओं और बड़ों का समन्वय दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
- साथ ही, समिति ने महिला कलाकारों को मंच पर सजाने और प्लेबैक संगीत के माध्यम से एक नया प्रयोग किया।
- वसुधा गौतम ने सीता के पात्र को अपनी आवाज से जीवंत कर दिया।
- प्रिया ठक्कर ने रानी सुनैना की भावनाओं को स्वर देकर दर्शकों से खूब सराहना पाई।
- नए परिधानों और प्रस्तुति शैली ने दर्शकों में उत्साह बढ़ाया। दर्शकों की संख्या में भी इस वर्ष उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांट्रेक्टर वीरेंद्र पंवार रहे। उनके साथ व्यापार सभा अध्यक्ष एवं समिति के संरक्षक दिनेश असवाल भी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
मुख्य पात्रों में
- राम: अभिषेक
- लक्ष्मण: पवन
- सीता: कुमुद्ध
- दशरथ: मुकेश सेमवाल
- जनक: बुद्धिबल्लभ उनियाल
- सुनैना: अनिता कुंवर
- भरत: कन्हैया
- शत्रुघ्न: अंश बडोनी
- सीता की बहनें: कनक डंगवाल, खुशी, कशिश
Leave a Reply