दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. एच.सी. नैनवाल ने सभी 14 मतदान बूथों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि चुनाव में 300 से अधिक शिक्षक-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक बूथ पर पीठासीन व उप पीठासीन अधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगे। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
चुनाव कर्मियों को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मतदान प्रक्रिया की बारीकियों और सुरक्षा एहतियात पर विशेष जोर दिया गया। चुनाव प्रचार की अनुमति गुरुवार शाम 5 बजे तक ही थी।
मुख्य नियंत्रक प्रो. एस.सी. सती ने बताया कि मतदान के दौरान बिड़ला परिसर में बैरिकेटिंग होगी और परिसर में किसी भी तरह की प्रचार सामग्री, टी-शर्ट या टोपी लाना वर्जित रहेगा।
उन्होंने कहा कि बिना परिचय पत्र के किसी भी छात्र को मतदान स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एम.एम. सेमवाल ने छात्रों से शांति बनाए रखते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर प्रो. मोहन पंवार, प्रो. आर.सी. डंगवाल, प्रो. राजेंद्र सिंह नेगी, प्रो. एम.सी. सती, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. भारती चौहान, डॉ. मधूसूदन सती, डॉ. ममता आर्य, डॉ. आलोक सागर गौतम, डॉ. बृजेश गांगिल और डॉ. जे.पी. मेहता मौजूद रहे।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवक उन्हें मतदान कक्ष तक पहुंचाने और आवश्यक मदद करेंगे।
Leave a Reply