रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

एम्स ऋषिकेश में 2.73 करोड़ का घोटाला उजागर

पूर्व निदेशक समेत तीन अधिकारियों पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स ऋषिकेश में एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।

करीब 2.73 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा होने के बाद सीबीआई ने संस्थान के पूर्व निदेशक सहित तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह घोटाला कार्डियोलॉजी विभाग में बनाए जा रहे कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) से जुड़ा है, जो आज तक अधूरा और गैर-कार्यात्मक पड़ा है।

छापेमारी में खुलासा

सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने 26 मार्च 2025 को एम्स ऋषिकेश के कार्डियोलॉजी विभाग पर छापा मारा। जांच में पता चला कि सीसीयू की निविदा फाइल गायब थी और जिस यूनिट के लिए करोड़ों का भुगतान किया गया, वह अस्तित्व में ही नहीं था।

दस्तावेजों में दिखाया गया कि विभाग ने आयातित दीवार और छत पैनल, मल्टी-पैरा मॉनिटर और एयर प्यूरीफायर खरीदे हैं। लेकिन मौके पर ये उपकरण मिले ही नहीं।

इसके बावजूद ठेकेदार कंपनी को 2.73 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। सीबीआई का कहना है कि यह सब अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से सुनियोजित तरीके से किया गया।

दर्ज हुईं धाराएँ

सीबीआई ने पूर्व निदेशक डॉ. रविकांत, तत्कालीन एडिशनल प्रोफेसर डॉ. राजेश पसरीचा और स्टोर कीपर रूप सिंह को आरोपी बनाते हुए भारतीय दंड संहिता की साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ी धाराओं के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

दोष साबित होने पर आरोपियों को सात से दस साल की सजा और जुर्माना हो सकता है।

मरीजों की जान से खिलवाड़

घोटाले का सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह रहा कि सीसीयू कभी कार्यात्मक नहीं हुआ। जिन मरीजों को यहां गंभीर हृदय रोगों के इलाज की सुविधा मिलनी थी, वे इससे वंचित रह गए। साफ है कि यह मामला सिर्फ आर्थिक हेराफेरी नहीं बल्कि मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ भी है।

एम्स ऋषिकेश को 2012 में उत्तराखंड और पड़ोसी राज्यों के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के केंद्र के रूप में शुरू किया गया था। लेकिन पिछले कुछ सालों में यह संस्थान बार-बार घोटालों की वजह से विवादों में रहा है।

2022 में स्वीपिंग मशीन और मेडिकल स्टोर आवंटन में 4.41 करोड़ का घोटाला, 2023 में उपकरण खरीद में 6.57 करोड़ की हेराफेरी और अब 2025 का 2.73 करोड़ रुपये का सीसीयू घोटाला संस्थान की छवि को लगातार नुकसान पहुँचा रहे हैं।

https://regionalreporter.in/nda-cds-coaching-to-be-affordable-for-children-of-ex-servicemen/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=b8JVsy3ow5_G5Fm6
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: