जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने रामगढ़ तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
डीएम को इस संबंध में एक शिकायत और ऑडियो क्लिप मिली थी, जो फेसबुक पर वायरल हुई। प्रारंभिक जांच में ऑडियो की आवाज प्रकाश चंद्र की ही पाई गई।
आरोप है कि राजस्व उपनिरीक्षक सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतते थे, अनावश्यक देरी करते थे और भूमि का खसरा देने के एवज में ₹25 हजार से ₹50 हजार तक की रिश्वत मांगते थे। निलंबन अवधि में प्रकाश चंद्र को तहसील खनस्यूं से संबद्ध किया गया है।
विभागीय जांच के आदेश
डीएम वंदना ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया है और संबंधित कर्मी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहा है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply