रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रेनबो स्कूल में स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर गढ़वाल में सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को स्काउट गाइड का तृतीय शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षक वैभव गॉड जिला आयोजक आयुक्त और प्रशिक्षक नितिन स्काउट दोनों ही प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं के तीनों ही श्रेणी में प्रवेशिका यानी की प्रथम वर्ष कोमल पद यानी की द्वितीय वर्ष और दो पद यानी की तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।

स्काउट गाइड कैंप के द्वितीय दिवस में बच्चों को मार्चिंग ड्रिल, क्लैप करने के बहुत सारे तरीके टेंट लगाना प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया।

अंतिम दिवस यानि की आज के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अलग-अलग राज्यों के टोली बनाकर और स्वतंत्रता संग्रामी के नाम पर अपनी टोली का नाम रखकर अलग-अलग रूप में भावनात्मक रूप से उन लोगों की वेशभूषा राज्य की वेशभूषा उस राज्य का मुख्य पकवान बनाकर और अपने टेंट को भाव्यात्मक रूप देकर बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया।

आयोजन की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रेखा उनियाल और विशिष्ट अतिथि विद्यालय उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल रहे।

विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर रेखा उनियाल ने सभी बच्चों को भविष्य में भी स्काउट और गाइड के अनुशासन के नियमों और उनसे संबंधित सभी बातों को ग्रहण करने की शिक्षा दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी टोली के मुख्याओं को पुरस्कृत किया गया और और हिंदुस्तान स्काउट गाइड की तरफ से विद्यालय प्रधानाचार्य जी को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।

https://regionalreporter.in/finding-a-solution-to-the-platelet-crisis/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=ZhXrNgO5YnWlV6BU
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: