रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर कार्यक्रम आयोजित

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र में “नशा मुक्त भारत अभियान” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एम. एम. सेमवाल रहे, जिन्होंने नशे के सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।

युवाओं को चाहिए कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा में लगाएँ और नशामुक्त समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएँ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया और यह संकल्प दोहराया कि वे समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

https://regionalreporter.in/dehradun-bengaluru-indigo-flight-develops-technical-snag/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=DX90TePnQCiRh5cn
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: