रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गैरसैण कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले 2025 का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री प्रतिनिधि के रूप में दर्जा धारी राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़ ने किया मेले का उद्घाटन

भैरवदत्त असनोड़ा

04 नवम्बर को कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री प्रतिनिधि के रूप में दर्जा धारी राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़ ने किया।

मेला समिति अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख दुर्गा देवी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष महावीर रावत सहित मेला समिति ने कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का ढोल दमाऊ, फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा इस प्रकार के मेले आयोजित करने से हमारी संस्कृति को संरक्षण मिल रहा है और सरकारी विभागों के स्टालों से जनहित और किसानों को विभिन्न जानकारियां मिलने से किसानों में जागृति पैदा हो रही है।

गैरसैंण मेले में लोक गायिका मीना राणा के गीतों पर थिरकते लोग

उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी।

मेले के उद्घाटन के उपरांत स्कूली छात्र – छात्राओं और ममंद द्वारा आकर्षक झाकियों का भव्य प्रदर्शन किया गया।

इसमें आर.के.जे.एस.एन.एस.एम. इंटर कालेज गैरसैण के द्वारा वानर सेना द्वारा सेतु निर्माण व आदिवासी संस्कृति की झांकी, बाल सदन जूनियर हाई स्कूल ने पंच केदार, पंच बद्री और पंच प्रयाग की झांकी, आदर्श पब्लिक स्कूल ने नवदुर्गा की झांकी, मिड हिल्स पब्लिक स्कूल द्वारा गढ़वाल की संस्कृति व समृद्ध विरासत पर झांकी, सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा नंदा देवी राजजात की झांकी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय द्वारा एक ही मंच पर रंगीलो कुमाऊ, छबिलो गढ़वाल और मयालो जौनसार की झांकी, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति और प्रकृति के संगम की झांकी निकाली गयी।

वहीं दूसरी तरह महिला मंगल दल सुमेरपुर द्वारा पौराणिक रीति रिवाज की झांकी, ममंद आगरचट्टी द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ, पेड़ लगाओ झांकी, ममद सिलँगी द्वारा पांडव नृत्य की झांकी, ममद कुलागाड़ द्वारा मोबाइल फोन वरदान भी और अभिशाप भी की झांकी, ममद धारगैड द्वारा पंच पर्व की झांकी, ममद सलियाणा बैंड के द्वारा गौरा देवी की झांकी, ममद नव चेतना नगर पंचायत गैरसैण के द्वारा नारी एक रूप अनेक की झांकी, ममद कोलियाणा द्वारा उत्तराखंड के रीति रिवाज और त्योहारों की भव्य झांकी, ममद फरकंडे तल्ली द्वारा कृषि एवं उद्यान सहित पहाड़ी उत्पादनों की झांकी, ममद सिलँगी मल्ली द्वारा बदलता उत्तराखंड की झांकी, ममद रूड़ियाटाला तल्ला द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर झांकी, ममद गैड मल्ला द्वारा श्री राम की शोभायात्रा, महिला मंगल दल और आदर्श ग्राम पंचायत सारकोट के द्वारा पांडव लोक नृत्य झांकी, चौफला नृत्य झांकी और पहाड़ी रीति रिवाज पर सामूहिक झांकी का भव्य प्रदर्शन किया गया।

साथ ही मेला आयोजकों की ओर से गैरसैंण के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को शाल व समृति चिन्ह भेंट कर समानित किया गया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख जानकी रावत, सुमति बिष्ट,शशि सौरियाल के साथ साथ खंड विकास अधिकारी पवन कंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार व पुष्कर सिंह रावत, प्रधानाचार्य राईका गैरसैण कलम सिंह कठेत, पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष पान सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार, कुलदीप रावत सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

संचालन दिगंबर गैड़ी, दिनेश गौड़, बीपी काला, वीरेंद्र टम्टा ने किया गया।

https://regionalreporter.in/upa-will-unite-all-regional-and-people-oriented-forces/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=X7CK8kSVh5MehSSB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: