रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ऋषिकेश में पिता के वियोग में बेटे ने तोड़ा दम

  • एम्स ऋषिकेश में 84 वर्षीय पिता का हुआ निधन
  • घर लाते ही बेटे ने भी त्यागे प्राण- एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां

तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने पूरे शहर को गमगीन कर दिया है।

गंगानगर स्थित हनुमंतपुरम में बुधवार को पिता और पुत्र दोनों ने कुछ घंटों के अंतराल में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। पिता के निधन की खबर सुनकर पुत्र सदमे में चला गया और कुछ ही देर बाद उसने भी प्राण त्याग दिए।

एम्स में इलाज के दौरान पिता का निधन

हनुमंतपुरम गंगानगर की लेन नंबर 4 निवासी 84 वर्षीय वेद प्रकाश कपूर पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था।

डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजन जब उनका पार्थिव शरीर घर लाए, तो घर का माहौल शोक में डूब गया।

वेद प्रकाश कपूर के 45 वर्षीय पुत्र सचिन कपूर अपने पिता की सेवा में पिछले एक महीने से दिन-रात अस्पताल में रहे। पिता का शव जैसे ही घर पहुंचा, सचिन अचानक जमीन पर गिर पड़े।

परिजन और पड़ोसी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पिता के वियोग का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सके।

गंगानगर क्षेत्र में जैसे ही यह खबर फैली, पूरा इलाका मातम में डूब गया। पिता और पुत्र की एक साथ अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। क्षेत्रवासियों ने कहा कि सचिन अपने पिता के प्रति श्रवण कुमार जैसी भक्ति भावना रखते थे।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

हनुमंतपुरम विकास मंच गंगानगर ने पिता-पुत्र के निधन पर गहरा शोक जताया है। गंगानगर वार्ड की पार्षद संध्या बिष्ट गोयल ने कहा, “यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर देने वाली है। इस कठिन समय में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।”

वेद प्रकाश कपूर अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जबकि सचिन कपूर की पत्नी और एक पुत्र अब गहरे दुख में हैं।

https://regionalreporter.in/gairsain-agriculture-horticulture-and-tourism-development-fair-2025-inaugurated/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=DBvns1zCSlsaz1_n
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: