रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हिंदी विभाग के प्रो. डॉ कपिल देव पंवार को “गंगा सेवा सम्मान” से सम्मानित

राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस के अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विवि में सम्पन्न हुई संगोष्ठी

राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस के अवसर पर गंगा विश्व धरोहर मंच एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय नदी गंगा पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई इस संगोष्ठी में गंगा के आध्यात्मिक, सामाजिक, साहित्यक आदि पहलुओं पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर पद्मश्री तथा रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एम.सी. मेहता के द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ कपिल देव पंवार को “गंगा सेवा सम्मान” प्रदान किया गया।

डॉ कपिल पंवार ने गंगा के आध्यात्मिक आख्यानों और साहित्यिक रचनाओं का उल्लेख करते हुए गंगा कविता का पाठ किया और कहा कि गंगा सबकी आस्था की केंद्र है और जलस्रोत के रूप में कम से कम आधे भारत की प्रणदायिनी है लेकिन फिर भी गंगा की जलधारा की स्थिति पर्यावरणीय दृष्टि से सुखद नहीं है।

इस अवसर पर गंगा के प्रति पर्यावरण , पत्रकारिता, धार्मिक आस्था की दृष्टि से समर्पित अलग अलग क्षेत्र के अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।

https://regionalreporter.in/a-confluence-of-folk-music-and-magic-of-baikuntha-chaturdashi-fair/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=VdoSZXyGTORYOarB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: