रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

लोक गायक मृणाल रतूड़ी और माया उपाध्याय ने बांधा समा

जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह रहे दूसरे दिन मुख्य अतिथि

भैरवदत्त असनोड़ा

5 नवंबर को कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेला 2025 गैरसैण के द्वितीय दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह मुख्य अतिथि रहे।

ब्लॉक प्रमुख और मेला समिति अध्यक्ष दुर्गा देवी ने शाल भेंट व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अथिति का भव्य स्वागत किया, राजकीय इंटर कालेज गैरसैण की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाया गया।

मुख्य अतिथि दौलत सिंह ने अपने संबोधन में समस्त मेला कमेटी का धन्यवाद प्रेसित कर प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाणा भवन सुधारीकरण के लिये 5 लाख, पंचायत भवन मटकोट के लिये 15 लाख, विकास खंड कार्यालय गैरसैण फर्नीचर और फाल सीलिंग के लिये 15 लाख, राजकीय इंटर कालेज गैरसैण खेल मैदान के सुधारीकरण के लिये 20 लाख की घोषणा की।

मेले के द्वितीय दिवस के पर प्राथमिक वर्ग में आदर्श पब्लिक स्कूल द्वारा “ओ टुवा बे लेणा”, सिडलिंग पब्लिक स्कूल द्वारा “जय हो कुमाऊ जय हो गढ़वाल”, प्राथमिक विद्यालय सारेंगग्वाड द्वारा ‘जय नंदा जय नंदा यों माटी का फूल”, प्राथमिक विद्यालय गाँवली द्वारा “नाच गेना मेरा भोला बाबा नाच गेना” और जूनियर वर्ग में आदर्श पब्लिक स्कूल, बाल सदन जूनियर हाईस्कूल, मिड हिल्स पब्लिक स्कूल, कन्या जूनियर हाई स्कूल गाँवली सहित कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

द्वितीय दिवस के अवसर पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को और राज्य स्तरीय खेलों में पदक जीत कर आए छात्र-छात्राओं को भी मेला कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही मेला कमेटी ने जनपद चमोली जूनियर शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी को शाल भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले का द्वितीय दिवस लोक गायक मृणाल रतूड़ी और माया उपाध्याय के नाम रहा, लोक गायक मृणाल रतूड़ी ने भगवती जागर “नारेणी” से अपनी प्रस्तुति प्रारम्भ कर “ऐ मिलणु गैरसैण बाजार”, “कौथीग उरयू च वख”, “रमा झम मेरी स्याळी वरुणा”, “रूप कु मंतर” जैसे गीतों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

वहीं माया उपाध्याय ने “तिले धारू बोला “, “लबरा छोरी.. हम भी तेरा यार छा”, “घूमि याली”, “क्रीम पोडेरा”, हाय काखेड़ी झिल में… माया बैठी रो छ दिल में” जैसे गीतों से मेले में आये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर दर्शकों कों अपने गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अथिति जिला पंचायत सदस्य जगदीश घंड़ियाली, अनीता रावत, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र कनेरी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष महावीर रावत, आदिबद्री मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, पान सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख जानकी रावत व सुमति बिष्ट, हीरा प्रसाद गैड़ी, जिला मंत्री भाजपा पंकज गैड़ी, हिमांशु साह, कुलदीप रावत, प्रकाश खत्री, हरेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, हुकुम सिंह, दिवान सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

मंच का कुशल संचालन हीरा सिंह फनियाल ने किया।

https://regionalreporter.in/prof-dr-kapil-dev-panwar-honored-with-ganga-seva-samman/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=VdoSZXyGTORYOarB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: