रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यूकेडी को जल्द मिलेगा नया केंद्रीय अध्यक्ष

केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में कुकरेती के नाम पर प्रस्ताव, जल्द औपचारिक घोषणा की तैयारी

उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। दल की केंद्रीय कार्यसमिति ने विकासनगर (देहरादून) निवासी और वर्तमान में यूकेडी संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती को नया केंद्रीय अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर सहमति जता दी है।

अंतिम निर्णय आगामी बैठक में मुहर लगने के बाद औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा।

केंद्रीय कार्यसमिति में बनी सहमति

सूत्रों के अनुसार, यूकेडी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद के दावेदारों ने सर्वसम्मति से कुकरेती के नाम पर सहमति दी। संगठन अब इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए अगली बैठक की तिथि तय कर रहा है।

सुरेंद्र कुकरेती युवावस्था से ही यूकेडी से जुड़े रहे हैं और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नेताओं में गिने जाते हैं। उनकी साफ-सुथरी और बेदाग छवि उन्हें संगठन में एक मजबूत नेतृत्व विकल्प बनाती है।

जिम्मेदारी संभालने की तैयारी

यदि कुकरेती के नाम पर आधिकारिक मुहर लगती है, तो यह माना जा रहा है कि वह संगठन को नए चेहरे और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

यूकेडी में इस बदलाव को संगठनात्मक पुनर्गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

https://regionalreporter.in/asia-cup-rising-stars-2025/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=oH9PkJORhZOlqtB2

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: