रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय संस्कृत स्पर्धाओं में पाबौ विकास खंड के विद्यार्थियों ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया।
राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि विनोद सिंह रावत ने किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हरेंद्र कोहली, स्थल संयोजक प्राचार्य महाविद्यालय पाबौ सत्यप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य राइका पाबौ कमला प्रसाद, खंड संयोजक जितेंद्र नवानी, पूर्व खंड संयोजक श्रीकांत दुदपुडी आदि मौजूद रहे।
आयोजन में दीपक कुमार, अमित हिन्दवाल, ज्योति रावत, पूनम मिश्रा, अबिता राणा, दीप्ति बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।

इनके नाम रही प्रतियोगिता
कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूह नृत्य में राइका विडोली प्रथम, राइका चोपड़ियूं द्वितीय, राबाइका पाबौ तृतीय,
संस्कृत नाटक में राइका पाबौ प्रथम,
संस्कृत समूह गान में राइका बिडोली प्रथम, अउराइका पाबौ द्वितीय, श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली तृतीय,
संस्कृत वाद विवाद में श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय प्रथम, राइका गड़िगांव द्वितीय,आशुभाषण स्पर्धा में श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली प्रथम, राइका गड़ियांव द्वितीय, श्लोकोच्चारण स्पर्धा में श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली, अउराइका पाबौ द्वितीय, राइका जगतेश्वर तृतीय स्थान पर रहा।।

दूसरे दिन ये रहे विजेता
द्वितीय दिवस की संस्कृत स्पर्धा में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कलुण भरत सिंह रावत सदस्य, विशिष्ट अतिथि महेंद्र पोखरियाल शामिल रहे।
वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूह नृत्य में राबाइका पाबो प्रथम, राइका चोपड़ियूं द्वितीय, राइका सांकरसैण तृतीय,
संस्कृत नाटक में राइका ग्वालखुडा प्रथम, संस्कृत समूह गान में राइका बिडोली प्रथम, राइका सांकरसैण द्वितीय, राइका पाबौ तृतीय संस्कृत वाद-विवाद में श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय प्रथम, राइका ग्वालखुडा द्वितीय, तृतीय राबाइका पाबौ
आशुभाषण स्पर्धा में श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली प्रथम, राइका चिफलघाट, द्वितीय श्लोकोच्चारण स्पर्धा में राइका चोपड़ियूं प्रथम, राइ का गड़िगांव द्वितीय श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली तृतीय, स्थान पर रहा।

इस मौके पर दीपक कुमार, अमित हिन्दवाल, ज्योति रावत, पूनम मिश्रा, अबिता राणा, दीप्ति बड़थ्वाल, मधु नैथानी, मीनाक्षी डुकलाण उपस्थित रहे।

















Leave a Reply