रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पत्रकारिता विभाग के HOD डॉ. सुधांशु जायसवाल पद से हटाए गए

ICC की बैठकों में हुई संस्तुतियों के आधार पर विश्वविद्यालय ने जारी किया आदेश

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र में बड़ा प्रशासनिक परिवर्तन किया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. सुधांशु जायसवाल को विभागाध्यक्ष (HOD) पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है।

यह निर्णय आंतरिक शिकायत समिति (ICC) की 15 मई, 20 मई और 1 जून 2025 को आयोजित बैठकों में दी गई संस्तुतियों पर आधारित है।

https://regionalreporter.in/17-year-old-janvi-becomes-indias-most-guinness-record-holding-skater/

प्रो. मंजुला राणा को मिला पत्रकारिता विभाग का प्रभार

जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, डीएस–आर्ट्स कम्युनिकेशन एंड लैंग्वेजिस की प्रो. मंजुला राणा को पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र का नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

आदेश में स्पष्ट उल्लेख है “प्रो. मंजुला राणा को अगली आदेश तक पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र का विभागाध्यक्ष कार्यभार सौंपा जाता है।”

ICC की रिपोर्ट के बाद लिया गया निर्णय

विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह कदम ICC की क्रमिक बैठकों में आई संस्तुतियों के आधार पर उठाया गया है।

आदेश सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है।

पत्र में यह भी दर्ज है कि कार्यभार परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा और संबंधित विभागों को निर्देश प्रेषित किए जा चुके हैं।

https://regionalreporter.in/17-year-old-janvi-becomes-indias-most-guinness-record-holding-skater/
https://regionalreporter.in/17-year-old-janvi-becomes-indias-most-guinness-record-holding-skater/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: