रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मसूरी में बड़ा सड़क हादसा: 300 मीटर खाई में गिरी कार

पिक्चर पैलेस के पास सुबह हुआ हादसा, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।

पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से कुछ दूरी पर एक मारुति स्विफ्ट कार (UK07 TB 4592) अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

कार कई पलटियां खाने के बाद निचली सड़क पर जाकर रुकी। हादसा सुबह 8:45 बजे के आसपास हुआ।

धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसा सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हुआ है, जिसमें कार अचानक मोड़ पर फिसलकर नीचे गिरती दिखाई दे रही है।

चालक की हालत स्थिर

कार चला रहा युवक राजवीर सिंह (20 वर्ष), निवासी ग्राम बिच्छू थाना थत्यूड़, हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हुआ, लेकिन उसकी जान बच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत कार से निकालकर उसे उप-जिला अस्पताल मसूरी पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को जीभ पर कट, कमर में चोट और शरीर पर घिसटन के निशान हैं। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

राजवीर ने बयान में बताया कि मोड़ पर कार अचानक फिसल गई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा।

जांच जारी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

मसूरी पुलिस और चीता मोबाइल यूनिट ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कार को हटवाया। प्राथमिक जांच में वाहन के फिसलने को मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में बढ़ते वाहन दबाव और संकरे मोड़ों के कारण ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मजबूत सुरक्षा बैरियर और चेतावनी बोर्ड बढ़ाने की मांग की है।

https://regionalreporter.in/justice-surya-kant-becomes-the-53rd-cji-of-india/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8BoCfcShfMuyQeRG
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: