खाई में गिरी, 5 की मौत, 29 यात्री सवार
नरेन्द्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है।, जहाँ UK14 PA 1769 नंबर की बस गहरी खाई में गिर गई।
जानकारी के मुताबिक, भारत दर्शन यात्रा पर आए यात्रियों की बस हिंडोलाखाल के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 30–35 लोगों के सवार होने की संभावना बताई गई।
5 लोगों की मौत
हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत की पुष्टि हुई है।
मृतकों में-
- 4 महिलाएँ
- 1 पुरुष
शामिल हैं।
घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है
- 3 घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफ़र
- 4 घायल SDH नरेन्द्रनगर में भर्ती
- 17 यात्री सामान्य/माइनर घायल
सूचना मिलते ही SDRF की कुल 5 टीमें (ढालवाला, कोटि कॉलोनी व मुख्यालय) मौके पर भेजी गईं और बचाव कार्य जारी है।

















Leave a Reply