गैरसैंण: जीआईसी पज्याणा खाल में एनसीसी की जूनियर डिवीजन यूनिट का भव्य शुभारंभ
भैरव दत्त असनोडा
गैरसैंण। युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना भरने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) पज्याणा खाल में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की जूनियर डिवीजन यूनिट का औपचारिक शुभारंभ हो गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर गोपेश्वर से विशेष रूप से आए सैनिक हवलदार मनवर झिंक्वाण और हवलदार शाजिद का स्थानीय लोगों और कॉलेज परिवार ने ढोल-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
दीप प्रज्वलन और स्वागत समारोह
शुभकामना समारोह की शुरुआत विद्यालय में सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। इस दौरान स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और सैन्य कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन प्रधानाचार्य आर.पी. सिरस्वाल ने किया।
प्रधानाचार्य सिरस्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में कक्षा नौ में 28 बालिकाएं और 15 बालक, तथा कक्षा दस में 13 बालिकाएं और 21 बालक अध्ययनरत हैं। कुल 77 छात्र-छात्राओं में से, एनसीसी के निर्धारित मानकों के आधार पर 25 विद्यार्थियों का चयन जूनियर डिवीजन यूनिट के लिए किया गया है। चयनित कैडेटों में 33 प्रतिशत बालिकाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब व्यायाम शिक्षक हरेंद्र बिष्ट एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ANO) के रूप में चयनित कैडेटों का मार्गदर्शन करेंगे।
एनसीसी: अनुशासन और राष्ट्र सेवा का प्रतीक
सैन्य कर्मियों ने चयनित विद्यार्थियों की पत्रावली (फाइल) का अवलोकन किया और एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कैडेट कोर के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीसी भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है, जो स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एक स्वैच्छिक त्रि-सेवा संगठन है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
उन्होंने जोर दिया कि एनसीसी का मुख्य लक्ष्य युवाओं में चरित्र विकास, भाईचारा, साहस और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। यह छात्रों को देश की सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाता है और नेतृत्व क्षमता तथा अनुशासन को बढ़ावा देता है, जो राष्ट्रीय आपातकाल में प्रशिक्षित अधिकारियों की आपूर्ति भी सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर जीआईसी के पीटीए अध्यक्ष जी.एस. रावत, अप्र कैप. बाग सिंह, दौलत सिंह, ममंद की बसंती देवी, मनीष गौड़, विक्रम पालीवाल, संदीप पंत, राजेश बिष्ट, पुष्पा शाह, नरेन्द्र कुमार, दिगम्बर गैड़ी, हरीश डंगवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा। इस नई यूनिट के शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं में राष्ट्र सेवा और अनुशासन के प्रति उत्साह का संचार हुआ है।

















Leave a Reply