रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में सतीश बलूनी को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी

बीकानेर में 01 से 05 दिसंबर तक होंगे मुकाबले, टिहरी के शिक्षक को मिला देशस्तरीय सम्मान

5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए श्रीनगर निवासी तथा वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज, खोला कड़ाकोट (कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल) में कार्यरत व्यायाम शिक्षक सतीश बलूनी (मूल ग्राम: चाचकण्डा, सिल्काखाल) का चयन कबड्डी तकनीकी अधिकारी (National Technical Official) के रूप में किया गया है।

यह प्रतियोगिता 01 से 05 दिसंबर 2025 तक बीकानेर, राजस्थान में आयोजित होगी।

राष्ट्रीय आयोजन, व्यापक सहभागिता

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 (KIUG) का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (RSSC) के सहयोग से किया जा रहा है।

यह आयोजन प्रदेश के सात शहरों जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में संपन्न होगा, जिसमें देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों की टीमें और प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

अनुभव और भरोसे की पहचान

श्री सतीश बलूनी इससे पूर्व 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी कबड्डी तकनीकी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

उनके अनुभव, तकनीकी दक्षता और निष्पक्ष संचालन के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए इस बार भी उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

https://regionalreporter.in/india-under-19-squad-announced-for-acc-mens-under-19-asia-cup/
https://youtu.be/YRWlr0OJc7M?si=goZRsaHQoAGA5BiV
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: