ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन कार्ड होगा निष्क्रिय, चेतावनी जारी
अब पौड़ी गढ़वाल के राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। इसलिए, सभी कार्डधारकों को समय रहते प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
तिथि बढ़ाने के पीछे क्या वजह
दरअसल, नवंबर तक कई लोग e-KYC नहीं करा पाए थे।
इस कारण, शासन ने अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी।
ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, यह फैसला लिया गया है।

सभी सदस्यों की e-KYC जरूरी
अब केवल मुखिया की e-KYC पर्याप्त नहीं होगी।
इसके बजाय, राशन कार्ड में दर्ज हर सदस्य की अलग e-KYC करानी होगी।
इसके अलावा, उपभोक्ता नजदीकी सस्ता गल्ला दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
क्या होगा समय पर e-KYC नहीं कराई
यदि 15 दिसंबर 2025 तक e-KYC नहीं हुई, तो राशन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है।
नतीजतन, सरकारी राशन मिलना बंद हो सकता है।
इसके साथ ही, अन्य योजनाओं का लाभ भी प्रभावित हो सकता है।
जिला पूर्ति अधिकारी की अपील
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी कार्डधारक समय पर e-KYC पूरा करें। ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

















Leave a Reply