रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बांग्लादेश राजनीतिक हिंसा: छात्र नेता को सिर में मारी गोली

बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल के हिंसक छात्र आंदोलन से जुड़े नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद अब एक और छात्र नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) से जुड़े मोतलेब सिकदर को सोमवार को खुलना शहर में दिनदहाड़े अज्ञात बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी।

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल मोतलेब सिकदर को खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनके सिर के बाईं ओर गोली लगी है और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आगे की जांच के लिए सिटी इमेजिंग सेंटर भेजा गया है।

नेशनल सिटिजन पार्टी की संयुक्त प्रधान समन्वयक महमूदा मितु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मोतलेब सिकदर पार्टी के खुलना डिवीजन प्रमुख और श्रमिक मोर्चे के केंद्रीय समन्वयक हैं। 42 वर्षीय सिकदर खुलना जिले के सोनाडांगा क्षेत्र के निवासी हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बांग्लादेश में लगातार हो रही राजनीतिक हिंसा आगामी चुनावों से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसे शांत करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए थे।

पुलिस ने फिलहाल हमलावरों की पहचान या हमले के मकसद को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। एक के बाद एक हो रही हिंसक घटनाओं ने बांग्लादेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

https://regionalreporter.in/mussoorie-winterline-carnival-2025/
https://youtu.be/hnmOvipkeU4?si=j6MmiJqgJGICup0f
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: