रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन

कंडोलिया मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद से बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, गढ़वाल में खेल प्रतिभा को मिली नई पहचान

गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन

पौड़ी स्थित कंडोलिया खेल मैदान में उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

समापन समारोह की विशेष बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

वर्चुअल माध्यम से देशभर के प्रतिभागी खिलाड़ियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया

और खेलों को राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बताया।

सुशासन दिवस पर अटल जी को श्रद्धांजलि

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस‘ पर

उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम: महेंद्र भट्ट

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और

सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ने स्थानीय प्रतिभाओं को

राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की प्रेरणा दी है और भविष्य में यह आयोजन और भी व्यापक स्वरूप में होगा।

गढ़वाल खेल प्रतिभाओं का केंद्र बन रहा है: अनिल बलूनी

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

उत्तराखंड में सर्वाधिक खिलाड़ी सहभागिता गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में देखने को मिली है,

जो यहां की खेल संस्कृति का प्रमाण है।

उन्होंने जानकारी दी कि जोशीमठ में 9.50 करोड़ रुपये की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण स्वीकृत हो चुका है,

वहीं रांसी में तारामंडल निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और आवश्यकता पड़ने पर विदेश प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाएगी।

प्रतियोगिताओं में पौड़ी, टिहरी और चमोली का दबदबा

कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, पिट्ठू, बैडमिंटन और एथलेटिक्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में

पौड़ी, टिहरी और चमोली जिलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही उल्लेखनीय उपस्थिति

समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी,

पूर्व विधायक मुकेश कोहली, प्रभारी जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल

सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/new-mining-activities-banned-in-the-aravalli-range/
https://youtu.be/atTLL_ryRz8?si=jmrX46Rq7ythXSSU
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: