रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हरकी पैड़ी की मर्यादा को लेकर सख्ती, बोर्ड लगाए गए; रील और ड्रोन पर प्रतिबंध

धार्मिक नगरी हरिद्वार में स्थित हरकी पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र की मर्यादा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।

श्रीगंगा सभा की ओर से विभिन्न स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से अहिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की बात कही गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

श्रीगंगा सभा ने यह भी स्पष्ट किया है कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के फिल्मी गानों पर वीडियो या रील बनाना वर्जित रहेगा। सोशल मीडिया पर इस तरह की सामग्री वायरल करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

दरअसल, कुछ दिन पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक अरबी वेशभूषा में घाटों पर घूमते नजर आए।

वीडियो सामने आने के बाद तीर्थ पुरोहितों और धार्मिक संगठनों में नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि इस तरह के वीडियो हरिद्वार की धार्मिक परंपराओं और भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।

श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं सभा के सचिव उज्जवल पंडित ने भी पुष्टि की कि मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी जा चुकी है। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान की जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://regionalreporter.in/three-key-administrative-positions-have-been-changed-at-hnb-garhwal-central-university/
https://youtu.be/YPC1a3fTwIc?si=GPuhd0KiB7cUyYAS
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: