समिति ने कहा- हिमालयी क्षेत्र में काम अधूरे
उत्तराखंड का प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा।
हर 12 साल में होने वाली यह यात्रा, जो लगभग 280 किलोमीटर लंबी और 20 दिन चलती है, अब अगले वर्ष तक स्थगित कर दी गई है।
समिति का बयान
श्रीनंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर ने प्रेसवार्ता में
बताया कि हिमालयी क्षेत्र में आवश्यक कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है,
इसलिए इस बार राजजात आयोजित नहीं की जा सकेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगली नंदा देवी राजजात 2027 में आयोजित होगी।
नंदा देवी राजजात की खासियत
नंदा देवी राजजात उत्तराखंड का महाकुंभ माना जाता है।
यह धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण यात्रा है, जिसमें श्रद्धालु हिमालयी क्षेत्रों के कठिन मार्गों से होकर गुजरते हैं और देवी नंदा के दर्शनों के लिए निकलते हैं।
















Leave a Reply