रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर को हॉर्न फ्री और नो ओवरटेकिंग जोन बनाने की दिशा में बड़ा कदम

मेयर की पहल से शुरू हुआ अभियान, खुद की गाड़ी से हॉर्न हटाकर दिया संदेश

शहरवासियों को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाने और यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित व

अनुशासित बनाने की दिशा में नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है।

नगर निगम सभागार में आयोजित एक अहम बैठक में श्रीनगर को हॉर्न फ्री जोन और नो ओवरटेकिंग जोन घोषित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक

बैठक में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम के पार्षदगण और निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि शहर में प्रेशर हॉर्न का अनावश्यक उपयोग आम नागरिकों,

विद्यार्थियों, मरीजों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन रहा है।

मेयर आरती भंडारी ने खुद से की पहल

नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की महापौर आरती भंडारी ने इस अभियान की शुरुआत

स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए की। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी में हॉर्न बजवाना बंद कर दिया है।

बताया गया कि पिछले दो दिनों से मेयर की गाड़ी में हॉर्न नहीं बजाया गया,

जिससे यह संदेश दिया गया कि बदलाव की शुरुआत सबसे पहले स्वयं से होनी चाहिए।

परिवहन विभाग का सख्त रुख

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह ने कहा-

“हॉर्न फ्री जोन आज की बड़ी आवश्यकता है। श्रीनगर एक एजुकेशन हब है, जहां विश्वविद्यालय, स्कूल और अस्पताल स्थित हैं। अनावश्यक हॉर्न से लोग लगातार परेशान होते हैं। यदि नगर निगम इस प्रस्ताव को पारित करता है तो परिवहन विभाग, प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर नियमों का सख्ती से पालन कराएगा और उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।”

नगर निगम बोर्ड में जाएगा प्रस्ताव

महापौर आरती भंडारी ने कहा कि आगामी नगर निगम बोर्ड बैठक में श्रीनगर को हॉर्न फ्री

और नो ओवरटेकिंग जोन घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य शहर को शांत, सुरक्षित और अनुशासित बनाना है।

इस पहल से ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

जनभागीदारी पर जोर

महापौर ने शहरवासियों से अपील की कि यह पहल जनहित में है और

इसकी सफलता के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, प्रस्ताव पारित होने के बाद शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों,

अस्पतालों और संवेदनशील क्षेत्रों में हॉर्न फ्री जोन लागू किए जाएंगे।

इसके साथ ही व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

बैठक में उप जिलाधिकारी श्रीनगर नुपुर वर्मा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पौड़ी मंगल सिंह,

तहसीलदार दीपक भंडारी, अपर उप निरीक्षक शशि भूषण, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी सहित निगम के सभी पार्षद, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-home-guard-uniform-scam/
https://youtu.be/52STleDen6w?si=tp9Hlat0OM_MdFTq
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: