रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जिलाधिकारी पौड़ी ने बांटे नए मतदाता पहचान पत्र

“घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” मुहिम से बेटियों को मिला सम्मान

जनपद में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या और ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

लोकतांत्रिक परंपराओं को सशक्त करना और समाज में बेटियों की भागीदारी सुनिश्चित करना था।

इस दौरान जहाँ नए मतदाताओं को आईडी कार्ड सौंपे गए,

वहीं “घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” (घर की पहचान, बेटी के नाम) अभियान के जरिए महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।

1. मतदाता शपथ और युवाओं का मार्गदर्शन

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ हुआ। जिलाधिकारी ने नागरिक सजगता पर जोर देते हुए कहा:

“मतदाता जागरूकता एक निरंतर प्रक्रिया है। नागरिकों को केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि वर्षभर सजग रहकर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करना चाहिए।”

प्रमुख सम्मान:

  • प्रतीक रावत (छात्र): पहली बार मतदाता बनने पर पहचान पत्र प्राप्त किया।
  • अनिल कुमार (BLO): विशेष पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित।
  • नुक्कड़ नाटक: बी.आर. मॉडर्न स्कूल की छात्राओं ने मतदान की शक्ति का प्रदर्शन किया।

2. बेटियों के नाम से सजेगी घर की नेमप्लेट

‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर जिलाधिकारी ने एक अनूठी पहल की।

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत “घौर कु पछ्यांण, नौनी कु नौ” थीम पर बालिकाओं को उनके नाम की Name Plates (नेमप्लेट) वितरित की गईं।

जिलाधिकारी ने नन्ही बालिका रुद्रांशी को स्नेह दिया और अभिभावकों से अपील की कि वे बेटियों को शिक्षा और सुरक्षा के समान अवसर प्रदान करें।

इस अवसर पर छात्रा अनुप्रिया खर्कवाल ने बालिका दिवस की शपथ दिलाई।

3. प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया:

श्रेणीप्रथमद्वितीयतृतीय
चित्रकलाप्राचीतमन्ना नेगीश्रीयांशी
निबंधगायत्री रावतस्वर्णिकाप्रिया
स्लोगनमीनाक्षी रावतमानसीअर्पिता

4. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और व्यवस्था

कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रॉस सचिव केसर सिंह असवाल ने किया।

इस गरिमामयी उपस्थिति में जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी,

कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल और सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं को कार्यक्रम में कार्ड नहीं मिल पाए, उन्हें BLO के माध्यम से घर-घर पहचान पत्र पहुंचाए जाएंगे।

https://regionalreporter.in/srinagar-garhwal-new-gaushala-inauguration-2026/
https://youtu.be/S9heJmkPpGg?si=Er2qLf0Dp4LNCxD2
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: