रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बेस अस्पताल श्रीनगर में शिशु देखभाल केंद्र (क्रेच) का शुभारंभ

कर्मचारियों को मिली बड़ी सुविधा

बेस अस्पताल श्रीनगर में रविवार को अस्पताल कर्मचारियों के लिए क्रेच

(शिशु देखभाल केंद्र) का शुभारंभ किया गया।

इस सुविधा का उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह केंद्र अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों

और अन्य कर्मचारियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा

और महिला कर्मचारियों की कार्यस्थल पर भागीदारी को और सशक्त बनाएगा।

डॉ. रावत ने बताया कि कामकाजी माता-पिता, विशेषकर महिला कर्मचारियों को

अपने छोटे बच्चों की देखभाल को लेकर अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस क्रेच के संचालन से उन्हें राहत मिलेगी और वे निश्चिंत होकर अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

क्रेच की विशेषताएं और संचालन समय

बेस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि क्रेच प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित रहेगा।

इसमें संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ड्यूटी के समय सुरक्षित रूप से रख सकेंगे।

केंद्र में बच्चों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित नर्सिंग अधिकारी, आया और अटेंडेंट तैनात रहेंगे।

बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल-कूद और मनोरंजन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।

क्रेच का संचालन चिकित्सा अधीक्षक की प्रत्यक्ष निगरानी में किया जाएगा, जिससे देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया स्वागत

कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत, भाजपा नेता वासुदेव कंडारी सहित अस्पताल के कई वरिष्ठ अधिकारी,

कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे कर्मचारियों के हित में एक सराहनीय कदम बताया।

यह क्रेच न केवल कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि अस्पताल में कार्यस्थल को और अधिक सुरक्षित, समर्थ और समावेशी बनाएगा।

https://youtu.be/FiPUKOw5oUs?si=60SwsjAjpcFpCyDR
https://regionalreporter.in/leopard-attack-in-lansdowne-child-dies-in-a-tragic-incident/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: