श्रीनगर गढ़वाल मारपीट मामला
29 जनवरी को श्रीनगर गढ़वाल में बाहरी युवक द्वारा मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों में
रोष देखने को मिला।
घटना को लेकर स्थानीय और भाजपा संगठन समेत अन्य संगठनों ने सीओ अनुज कुमार से मुलाकात कर अपनी बात रखी और पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
थानाध्यक्ष पर गैर-जिम्मेदाराना रवैये का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी श्रीनगर में जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी तब थानाध्यक्ष द्वारा कोतवाली श्रीनगर में
हालात को शांत करने या थाना परिसर को सुरक्षित/खाली कराने जैसे विकल्पों पर विचार नहीं किया गया।
आरोप है कि स्थिति को संभालने के बजाय सबसे पहले लाठीचार्ज का सहारा लिया गया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
उनका कहना था कि, गाड़ी में बेस बॉल व शराब की आधी बोटल थी लेकिन उसका जिक्र प्रेस नोट में नहीं किया गया।
इसके साथ ही इससे बड़ी घटनाएं श्रीनगर शहर में घटित हो चुकी है पर ऐसी स्थिति नहीं बन पड़ी थी।

थानाध्यक्ष को हटाने की मांग
स्थानीयों ने सीओ अनुज कुमार के सामने स्पष्ट मांग रखते हुए कहा कि
- थानाध्यक्ष श्रीनगर गढ़वाल का यह रवैया किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है
- संबंधित थानाध्यक्ष को पद से हटाया जाए
- भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए
- पूर्व नियोजन
- संवेदनशील पुलिसिंग
- और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल
इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधिमंडल में वासुदेव कंडारी, जितेंद्र धिरवान, विनीत पोस्ती, गौरव मोहन, महिपाल बिष्ट, भुवन चमोली, आयुष भारद्वाज, नब्बू घिल्डियाल, पंकज पंवार सहित कई स्थानीय नागरिक लोग रहे।
घटनाक्रम
29 जनवरी 2026 को कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के अदिति वेडिंग प्वाइंट के पास वाहन ओवरटेकिंग को लेकर बाहरी व स्थानीय युवकों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। मामले में दिल्ली निवासी 07 युवकों को गिरफ्तार कर उनकी दोनों कारें सीज की गईं, आगे कानूनी कार्रवाई जारी है।

















Leave a Reply