रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यूकेडी महिला प्रभारी सरस्वती देवी बोलीं– यह शर्मनाक और निंदनीय कृत्य

श्रीनगर थाने में लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश

स्थानीय युवकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान थाना श्रीनगर में हुए लाठीचार्ज को लेकर जनआक्रोश बढ़ता जा रहा है।

इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की गढ़वाल मंडल महिला प्रभारी सरस्वती देवी थाना श्रीनगर पहुंचीं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।

“42 शहीदों के उत्तराखंड में यह व्यवहार शर्मनाक”: सरस्वती देवी

सरस्वती देवी ने कहा कि

“उत्तराखंड राज्य के लिए 42 लोगों ने अपनी शहादत दी, लेकिन आज भी उन्हें न्याय नहीं मिला। ऐसे राज्य में आम युवकों पर थाने के भीतर लाठीचार्ज किया जाना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।”

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन समय रहते सख्ती और जिम्मेदारी दिखाता, तो इस तरह की घटनाएं कभी नहीं होतीं।

यह पूरा मामला पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी नाकामी को उजागर करता है।

ज्ञापन में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल

सरस्वती देवी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि

  • 29 जनवरी 2026 को श्रीनगर में कानून व्यवस्था चरमराई हुई नजर आई
  • पर्यटकों द्वारा पहले स्थानीय युवकों को ओवरटेक किया गया
  • विरोध करने पर पर्यटकों ने
    • गाली-गलौच की
    • और लाठी-डंडों से मारपीट की

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच लगातार हो रही मारपीट और आपसी झगड़े

  • शहर का माहौल खराब कर रहे हैं
  • उत्तराखंड की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं
  • और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं

“थाने में लाठीचार्ज सबसे दुर्भाग्यपूर्ण” – यूकेडी

यूकेडी ने ज्ञापन में इसे और भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि

  • श्रीनगर थाने में, थानाइंचार्ज की अध्यक्षता में
  • स्थानीय युवकों पर लाठीचार्ज किया गया

जबकि पुलिस प्रशासन चाहती तो मामले को शांतिपूर्ण तरीके से संवाद और संयम के साथ भी संभाल सकता था।

थाने के भीतर युवकों पर लाठीचार्ज किया जाना पुलिस की नीयत और कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

माफी और भविष्य में लाठीचार्ज न करने की मांग

यूकेडी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि

  • लाठीचार्ज को लेकर ईमानदारी से जवाब दिया जाए
  • संबंधित अधिकारी सार्वजनिक रूप से माफी मांगें
  • भविष्य में आम जनता पर इस तरह का लाठीचार्ज कभी न किया जाए
  • पर्यटकों द्वारा किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी पर सख्ती से रोक लगाई जाए
  • स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच टकराव न हो, इसके लिए
    • कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाए
https://regionalreporter.in/srinagar-garhwal-marpeet-7-yuvak-girftar/
https://youtu.be/QgkIh8RrhhI?si=vBJ4rmSnvcltc0Qx
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: