गृह विभाग ने किए बड़े पैमाने पर तबादले और प्रमोशन
7 डीएसपी देहरादून से ट्रांसफर
उत्तराखंड गृह विभाग ने पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर तबादले और पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं।
इस फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
खास बात यह है कि देहरादून पुलिस मुख्यालय से ही 7 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) का तबादला किया गया है।
आदेश के अनुसार 15 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) के तबादले किए गए हैं,
जबकि 11 डीएसपी को पदोन्नति देकर एएसपी बनाया गया है और उन्हें नई तैनाती दी गई है।
एएसपी स्तर पर प्रमुख तबादले
- शाहजहां जावेद खान, जो अब तक पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक (कार्मिक) थीं, को अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात निदेशालय में नई तैनाती दी गई है।
- जोधराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी से 40वीं वाहिनी पीएससी हरिद्वार में उप सेनानायक बनाए गए हैं।
- राजन सिंह, जो पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक थे, अब पीएससी मुख्यालय भेजे गए हैं।
- कमला बिष्ट, जो हल्द्वानी में सीआईडी एवं विजिलेंस की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, को अपर पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण बनाकर पुलिस मुख्यालय तैनात किया गया है।
11 अधिकारियों को एएसपी पद पर पदोन्नति
गृह विभाग द्वारा 11 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर प्रमोशन देकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है-
- दीपक सिंह (उधम सिंह नगर) → एएसपी बनाकर टिहरी भेजे गए
- विवेक कुमार (हरिद्वार) → अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ
- नरेंद्र पंत (हरिद्वार) → पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय), अभिसूचना हल्द्वानी
अंकुश मिश्रा बने एएसपी, मिली अहम जिम्मेदारी
- जूही मनराल को एएसपी पद पर प्रमोट कर पुलिस मुख्यालय में तैनाती
- अंकुश मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी
- पूर्णिमा गर्ग को एएसपी (कार्मिक) पद पर प्रमोशन देकर पुलिस मुख्यालय में तैनाती
मुख्यमंत्री सुरक्षा से लेकर CID तक बदलाव
- आशीष भारद्वाज (आईआरबी द्वितीय) → अपर पुलिस अधीक्षक, CID मुख्यालय
- अविनाश वर्मा (मुख्यमंत्री सुरक्षा) → अपर पुलिस अधीक्षक / मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्यमंत्री सुरक्षा
- दीपशिखा अग्रवाल (नैनीताल) → अपर पुलिस अधीक्षक, CID/विजिलेंस हल्द्वानी
- शांतनु पराशर → उप सेनानायक, SDRF
- अनुषा बडोला → उप सेनानायक, ATC हरिद्वार
7 डीएसपी के तबादले, देहरादून से कई अधिकारी बाहर
डीएसपी स्तर पर भी बड़े पैमाने पर तबादले किए गए-
- वंदना वर्मा (चंपावत) → देहरादून
- योगेश चंद (अभिसूचना मुख्यालय) → पुलिस मुख्यालय
- ओशिन जोशी (टिहरी गढ़वाल) → CID सेक्टर देहरादून
- भास्कर लाल साह (देहरादून) → सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा
- मनोज असवाल (देहरादून) → अभिसूचना मुख्यालय
- बलवंत सिंह रावत (अभिसूचना मुख्यालय) → अल्मोड़ा
- गोपाल दत्त जोशी (अल्मोड़ा) → अभिसूचना मुख्यालय देहरादून

















Leave a Reply