रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
राजकीय मेडिकल काॅलेज श्रीनगर में एक महिला प्रशिक्षु डा. इंटर्न के साथ एक प्रशिक्षु डा. को अभ्रदता व अनुचित व्यवहार करना भारी पड़। महिला प्रशिक्षु डा. की शिकायत पर मेडिकल काॅलेज प्रशासन द्वारा तत्काल जांच कमेटी बैठाई गई और जांच में पुष्टि होने पर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. CMS रावत ने प्रशिक्षु पुरूष इंटर्न को अनिवार्य इंटर्नशिप पोस्टिंग से तीन हफ्ते के लिए निलम्बित किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 मई को काॅलेज की एक महिला प्रशिक्षु (इंटर्न) द्वारा मेडिकल काॅलेज प्रशासन से शिकायत की गई कि उनके साथ इंटर्नशिप कर रहे एक पुरूष प्रशिक्षु डा. द्वारा बदतमीजी, अभद्रता और अनुचित व्यवहार किया गया।
जिसके बाद प्राचार्य डा. CMS रावत ने अनुशासनहीनता को देखते हुए अभद्रता करने वाले पुरूष प्रशिक्षु डा. आर्यन पांडेय को एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप पोस्टिंग से तीन सप्ताह के लिए निलम्बित कर दिया।
उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक ही क्या किसी भी प्रोफेशन में सबसे पहले मानवीय गुणों का होना नितांत जरूरी है तभी वह जीवन के किसी भी फील्ड में समाज सेवा के साथ-साथ सफलता की बुलन्दियों को छू सकता है।