उत्तरकाशी यमुनोत्री धाम में अतिवृष्टि से तबाही

जानकीचट्टीपार्किंग में घुसा नदी का पानी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़ी खबर आ रही है। भारी बरसात और भूस्खलन व अतिवृष्टि के चलते भारी नुकसान हुआ है। यमुनोत्री में लगातार भारी वर्षा होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। रात 12 बजे जानकीचट्टी में बनी पार्किंग तक पानी पहुंच गया। पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ पानी और मलबे में आधी- आधी डूब गई। पार्किंग में सो रहे मज़दूरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई।

जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई अतिवृष्टि से 03 खच्चर व 01 मोटरसाइकिल बह गई। जानकीचट्टी पार्किंग के पास कटाव हुआ और शुभम पैलेस होटल के आगे रोड की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। 

यमुना में स्नान घाट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यमुनोत्री धाम के निकट यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाले पुल की सुरक्षा दीवार भी बही है। यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केंद्र भी क्षतिग्रस्त हुआ है। भारी बारिश से जनपद में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है।

जानकीचट्टी पार्किंग में घुसा यमुना नदी का पानी

प्रशासन ने रात में ही यमुना नदी के किनारे हनुमान चट्टी, स्याना चट्टी और खरादी आदि स्थानों पर माइक से अनाउंसमेंट  कर लोगों को सतर्क किया ।

https://regionalreporter.in/education-week-2024-at-dr-jacques-vine-national-school-

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: