अरुण मिश्रा
परंपरानुसार तीन दिन के प्रवास पर पनाई सेरा मंदिर पहुंची मां कालिका के दर्शनों को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान मां को श्रद्धालु नए अनाज का भोग शृंगार सामग्री मौसमी फल भेंट कर रहे हैं।
चौथे दिन अपने ससुराल भटनगर को विदा होगी देवी की डोली
सात गांवों की आराध्य मां कालिंका देवी अपने दो भाई रावलों के साथ तीन दिनों से पनाई सेरा स्थित मंदिर में है। जहां पर पंडितों द्वारा पूजा पाठ यज्ञ हवन किया जा रहा है। महिला भक्तों द्वारा कीर्तन भजन वह मांगल गीत के माध्यम से भगवती की आराधना की जा रही है मंदिर में दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।
इस मौके पर पंडित राधा वल्लभ थपलियाल, अनुसूया प्रसाद जोशी, बंशीधर शैली, नागेंद्र शास्त्री, गिरीश चंद्र जोशी, मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह कनवासी, भीम सिंह गुसाईं, राकेससिंह लिंगवाल, पूर्व सभासद अनिल सिंह नेगी, जयकृत सिंह बिष्ट, उमराव सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह नेगी के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।