Breaking News: बदरीनाथ धाम में मलेशिया निवासी परिवार के पिता-पुत्र नदी में बहे

पिता को किया गया रेस्क्यू, बेटे की तलाश जारी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बदरीनाथ धाम में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां मलेशिया निवासी एक परिवार के यात्रा के दौरान पिता-पुत्र नदी में बह गए। 

विस्तार

बदरीनाथ धाम में गांधी घाट के पास नदी में एक व्यक्ति के बहने की सूचना पर SDRF और अन्य फोर्स मौके पहुंची। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी नदी में छलांग लगा दी। SDRF द्वारा एक व्यक्ति को करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से बचा लिया गया, लेकिन दूसरे व्यक्ति को तलाश जारी है।

पूछताछ करने पर पता चला कि नदी में बहने वाले दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र थे। पिता को रेस्क्यू कर लिया गया। 60 वर्षीय सुरेश चंद्र (केदारनाथ निवासी) मलेशिया एवं लापता व्यक्ति 40 वर्ष डॉ. बल्लभ शेट्टी, निवासी मलेशिया है, जो अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ 14 सितंबर को भारत आए थे ।

चारधाम की यात्रा करने के दौरान वह 24 सितंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। रेस्क्यू किए गए व्यक्ति सुरेश चंद्र को विवेकानंद अस्पताल में उपचार हो रहा है। वहीं लापता बल्लभ शेट्टी की तलाश की जा रही है।

https://regionalreporter.in/sebi-imposed-a-fine-of-rs-1-crore-on-anmol-ambani/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=8l_UAnbZrKwplZPp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: