Rainbow Public School Chauras: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई

2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर गढ़वाल में सर्वप्रथम विद्यालय के उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल द्वारा स्वतंत्रता संग्रामी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी।

तत्पश्चात् ध्वजारोहण कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और विद्यालय शिक्षिकाओं द्वारा रामधुन गाई गई। उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अंत में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय उप प्रबंधक रिद्धिस उनियाल द्वारा बच्चों को देशभक्ति से संबंधित बातों को बताया और उन्हें अपने जीवन में भी ऐसी भावनाओं को लाने के लिए भी प्रेरणा दी।

https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=636Eu5JOciObxDYK
https://regionalreporter.in/the-third-kedarnath-tungnath-temple-will-be-renovated/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: