जानें, गोल्ड कॉइन एटीएम स्थापित करने वाली देश की पहली सहकारी संस्था

कर्नाटक के तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट (Tumkur Merchants Credit) सहकारी संस्था ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए देश का पहला गोल्ड कॉइन एटीएम स्थापित कर दिया है।

यह एटीएम TMCC गोल्डसिक्का” ब्रांड नाम से बीते सप्ताह तुमकुर स्थित एम.जी. रोड शाखा में लगाया गया जिससे ग्राहक अब 0.5, 1, 2, 5 और 10 ग्राम (24 कैरेट) के गोल्ड कॉइन को वास्तविक समय की ऑनलाइन दरों पर खरीद सकते है।

इसका उद्घाटन कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने किया, जिसमें सोसाइटी के चेयरमैन जयकुमार और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी शिरकत की।

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड से कर सकते है भुगतान

TMCC ने अपने ग्राहकों तक यह अनूठी सेवा पहुंचाने के लिए गोल्डसिक्का एटीएम लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। आपको बता दें कि यह एटीएम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड जैसे कई भुगतान विकल्पों का समर्थन करता है, जिससे ग्राहकों को सोना खरीदने का एक सुविधा होती है। यह कदम न केवल सहकारी समितियों के लिए एक नई मिसाल कायम करता है, बल्कि भारत में गोल्ड निवेश तक पहुंचने के तरीके को भी बदल रहा है।

इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि सोसाइटी अगले कुछ महीनों में इसी एटीएम के माध्यम से सिल्वर कॉइन और छोटे गहने भी उपलब्ध कराने की योजना की तैयारी कर रही है।

https://regionalreporter.in/8th-joint-military-exercise-kazind-2024/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=JxSR9pREItktpLMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: