डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने असीगंगा घाटी के भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि डोडीताल ट्रैक पर बसे ढासड़ा गांव के निकट किमलिया तोक में हेलीपैड निर्माण के लिए भूमि का सर्वे करें साथ ही डोडीताल के बेस कैंप अगोड़ा गांव में पार्किंग निर्माण के लिए भूमि का चयन कर जल्द प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने डोडीताल ट्रैक पर बसे असीगंगा घाटी के ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की सड़क की दशा को जल्द सुधारने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इन गांवों में ट्रैकिंग ट्रैक्शन योजना के तहत होम-स्टे बनाकर लोगों को रोजगार से जोड़ें। उन्होंने अगोड़ा गांव में होम-स्टे संचालन और पर्यटन सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि स्थानीय होम-स्टे संचालकों को डिजीटल मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा।
वहीं उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को डोडीताल ट्रैक पर मांझी सहित अन्य प्रमुख पड़ावों पर हाइमास्ट सोलर लाइट के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा सहित अगोड़ा गांव के पैदल मार्ग के साथ ही पेयजल, संचार आदि की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर पर्यटन को बढ़ाया जाएगा।
इस मौके पर विनीत रस्तोगी, आशीष भट्ट, मुकेश पंवार, अनुज पंवार, कमल सिंह रावत, शिवराम सिंह पंवार, धर्मेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply