जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद आतंकियों ने 2 जवानों का किया अपहरण

जम्मू- कश्मीर चुनाव रिजल्ट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। आतंकियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। अनंतनाग में आतंकवादियों ने प्रादेशिक सेना (टीए) के दो जवानो का अपहरण कर लिया है। ये जवान अनंतनाग के वन क्षेत्र में तैनात थे। वहीं टीए के अपहत दो सैनिकों में से एक भागने में सफल रहा। जबकि दूसरे जवान की आतंकियों ने गोली से भूनकर हत्या कर दी। सेना की ओर से कहा गया है कि इलाके में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं। जो जवान भागने में कामयाब रहा, उसे सुरक्षा में रखा गया है और पूछताछ की जा रही है।

सेना ने चलाया सर्च अभियान

सुरक्षा बलों ने प्रादेशिक सेना के लापता जवान हिलाल अहमद भट का शव बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि भट के शव को गोलियों से छलनी किया गया है। यह अनंतनाग के उतरासू के संगलान वन क्षेत्र में पड़ा मिला है। जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जवान मंगलवार से लापता था और सुरक्षाबल उसकी तलाशी में सर्च अभियान चला रहे थे।

आतंकियों के पास से मिले गोला-बारूद 

इससे पहले अगस्त 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण किया था। इस घटना के 5 दिन बाद ही परिवार को घर के पास उनके कपड़े मिले थे। वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में LOC पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम की थी। इस बीच यहां पर सेना और पुलिस ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। वहीं भारतीय सेना का कहना है कि 4 अक्टूबर 2024 को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिविटी देखने को मिली, जिसके बाद जॉइंट आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान कुछ आतंकियों ने पहले फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

https://regionalreporter.in/mithun-chakraborty-honoured-with-dada-saheb-phalke-award/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=sNLP1_f-NvPyyurJ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: