लम्बित राजस्व, फौजदारी वादों का प्राथमिकता से निस्तारण करें उप-जिलाधिकारी-डॉ आशीष चौहान

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए लम्बित राजस्व व फौजदारी वादों का प्राथमिकता के अधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कोटद्वार तहसील स्तर पर 167 के लम्बित सभी 31 वादों को पेशकार के पास जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा है।

बुधवार को आयोजित राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न तहसीलों में लम्बे समय से लम्बित पड़े राजस्व वादों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि 1 से 3, 3 से 5 व 5 वर्ष से अधिक लम्बित वादों की सुनवाई/निस्तारण के लिए केसवार तिथि निर्धारिण का रोस्टर तैयार करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि राजस्व वादों की सुनवाई की तिथि निर्धारण में पेशकार स्तर से देरी की जाती है तो ऐसी स्थिति में सम्बंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि धारा-34 एल0आर0 एक्ट के लम्बित 490 वादों को दीपावली से पूर्व निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं।

विद्युत को अवैद्य कनैक्शन लगाने वालों व खनन विभाग को अवैद्य खनन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जबकि आबकारी विभाग के पर्वतन सम्बंधी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर लम्बित सभी वादों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

राजस्व वादों में 463 वादों में से सितम्बर माह में 71 वादों के निस्ताण के उपरान्त 392 वाद अवशेष है जिसमें से 81 वाद पांच वर्ष पुराने शामिल है। स्टॉम्प वादों में लम्बित 20 वादों में से सितम्बर माह में केलव 03 वादों का निस्ताण किया गया जबकि 17 शेष है। धारा-34 एल0आर0 एक्ट के तहसील स्तरों पर 506 वादों में से माह सितम्बर में कुल 16 वादों का निस्ताण किया गया जबकि 490 वाद शेष है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक राजचन्द्र सेठ, नगर आयुक्त कोटद्धार वैभव गुप्ता, उप-जिलाधिकारी नुपूर वर्मा, सोहन सेनी, चतर सिंह चौहान, शालिनी मौर्या, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय कुसुम तडियाल, जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एन0 के0 ओझा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय अजीत सिंह रावत सहित तहसीलदार व जिला कार्यालय के पटल प्रभारी उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/sonam-wangchuks-petition-was-heard-in-delhi-hc/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=vRXP4IZt4u5lkJ9H
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: