रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Medal: गोलाफेंंक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कनारीपाभैं की हर्षिता को मिला रजत पदक

गोलापार स्थित इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभै की हर्षिता बिष्ट ने गोला क्षेपण में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रा उ प्रा वि कनारी पाभैं के साथ साथ विकासखंड बिण व जनपद पिथौरागढ़ का नाम रोशन किया है।

Test ad
TEST ad

हर्षिता के विद्यालय में पहुंचने पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा फूल मालाओं से उसका भव्य स्वागत किया गया। हर्षिता की उपलब्धि पर आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए एस एम सी अध्यक्ष ललित सिंह ने कहा कि विद्यालय में खेल के मैदान के अभाव के बावजूद विद्यालय के बच्चों का इस प्रकार की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाना विद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, इससे अन्य बच्चों की खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

सम्मान समारोह में रा उ प्रा वि के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र जोशी, सहायक अध्यापक नरेश पुनेठा, सहायक अध्यापक बलवंत सिंह भंडारी व प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभैं की प्रधानाध्यापिका गीता प्रसाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ज्योति बिष्ट, सहायिका सुमन भंडारी, रेखा देवी व अभिभावक उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/karavachauth-ke-sahi-mayne/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=lwz0-qezNQ0vAUl2
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: