रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Commonwealth Games: बैडमिंटन, कुश्ती, समेत कई खेल कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की मेडल उम्मीदों को झटका लगा है। 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जिन छह खेलों में मेडल जीते थे, उन्हें ग्लासगो में होने वाले अगले कॉमनवेल्थ गेम्स से हटा दिया गया है।

2026 में ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से बैडमिंटन, शूटिंग, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, कुश्ती, ट्रायथलन और आर्चरी जैसे खेल, जिनमें भारत की मजबूत मेडल संभावनाएं थीं, ग्लासगो खेलों से बाहर हो गए हैं।

जिसमें थी मेडल की उम्मीद, वही खेल बाहर

ग्लासगो में केवल दस खेलों में ही मुकाबले होंगे। बताया जा रहा है कि लागत कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अगले कॉमनवेल्थ खेल 23 जुलाई से 2 अगस्त 2026 तक ग्लासगो में आयोजित किए जाएंगे।

ग्लासगो खेलों में केवल एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, तैराकी, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक, साइकिलिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और 3×3 बास्केटबॉल ही शामिल होंगे। इनमें से केवल भारोत्तोलन और एथलेटिक्स में ही भारत के मेडल जीतने की उम्मीद है। 74 कॉमनवेल्थ देशों के लगभग तीन हजार एथलीट कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेंगे।

बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने किया था शानदार प्रदर्शन

बर्मिंघम में 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में इन्हीं खेलों में से ज्यादातर खेलों में भारत ने टॉप में किया था। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2022 गेम्स में कुल 61 मेडल अपने नाम किए थे। इसमें 22 गोल्ड मेडल शामिल थे।

भारत ने 12 मेडल रेसलिंग में जीते थे। इनमें 6 गोल्ड, एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। 7 मेडल टेबल टेनिस में आए थे। चार गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज। कुल 6 मेडल बैडमिंटन में आए थे। इनमें 3 गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल थे। भारत ने 2 मेडल हॉकी में जीते थे। एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज। 2 मेडल स्क्वैश में आए थे। दोनों ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल हमने क्रिकेट में जीता था।

साफ है, भारत ने 61 मेडल्स में से 30 मेडल इन खेलों में जीते थे। 2026 के एडिशन में इन खेलों को इवेंट से हटा दिया गया है।

https://regionalreporter.in/brics-summit-2024-2/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=P4cKaO6yhvATJrQI
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: