रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

IIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत

रुड़की आईआईटी में एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। छात्र का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला है। मृतक छात्र राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

Test ad
TEST ad

विस्तार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की के छात्र ने बुधवार, 4 दिसम्बर को आत्महत्या कर ली। छात्र का शव कमरे के अंदर मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

मृतक छात्र आईआईटी में बीएस-एमएस (मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस) द्वितीय का छात्र था। मृतक छात्र आईआईटी परिसर में स्थित छात्रावास में रहता था। बताया गया है कि उसके साथ एक रूम पार्टनर भी था, लेकिन घटना के समय छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को जब छात्र कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके बराबर के कमरे में रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी आईआईटी के सुरक्षा कर्मियों को दी जिसके बाद सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कमरा अंदर से बंद मिला। वहीं आवाज लगाने पर भी कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर तत्काल सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। जहां छात्र कमरे में मृत अवस्था में मिला।

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

https://regionalreporter.in/rafting-base-station-will-be-built-in-rishikesh-at-a-cost-of-rs-100-crore/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=DnG_vxdRkEhPElYN
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: