तीन दिनों से रेस्क्यू में नहीं मिल पाई सफलता
पत्थरों के बीच फंसे ट्रक को निकालने में बार-बार टूट रही केबल
तीन दिन पूर्व ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर श्रीनगर और कलियासौड़ के नजदीक चमधार में हुए ट्रक हादसे में लापता दोनों युवक गैरसैंण के नैल (खन्सर) तथा रिखोली निवासी बताए गए हैं।
रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ, जल पुलिस एवं रेगुलर पुलिस जुटी हुई है लेकिन बृहस्पतिवार देर सांय तक उन्हें आंशिक सफलता ही मिल पाई है।
चमधार ट्रक हादसे में बुधवार को देर सांय तक पत्थरों के बीच फंसे करीब दो सौ मीटर गहराई में फंसे ट्रक को क्रेन ेसे कुछ ऊपर निकालने में रेस्क्यू दल को सफलता मिली है।
रेगुलर पुलिस के एसएचओ मणिभूषण श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि, दोनों लापता युवक चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के निवासी हैं। जिनमें से चालक मनोज पुत्र धर्मानंद उम्र 29 वर्ष ग्राम रिखोली तथा हेल्पर कुंदन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 28 वर्ष ग्राम नैल, खंसर (बछुआबाण) हैं।
उन्होंने बताया कि, पत्थरों के बीच फंसे ट्रक को निकालते हुए क्रेन की केबल बार-बार टूट जा रही थी जिसके कारण ट्रक को बाहर निकालने में मुश्किलें हुई हैं, लेकिन अब दूसरी क्रेन मौके पर आ जाने के बाद मुश्किल आसान हुई है। अब देखना है कि लापता चालक और परिचालक का शव ट्रक में ही है या नदी के तेज बहाव में बह गया है।