Breaking News: उत्तराखंड बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल घोषित

16 जनवरी से प्रयोगात्मक और 15 फरवरी के बाद होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 16 जनवरी से 15 फरवरी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के बाद लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने भी एसएससी और एचएससी परीक्षा 2025 डेटशीट जारी की है। स्टेट बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी किए जाने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है।

16 फरवरी के बाद होंगी परीक्षाएं

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा यूके प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी की है। उत्तराखंड माध्यमिक विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल घोषित किया है।

यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी जो 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी। यूके प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2024 के खत्म होने के बाद बोर्ड द्वारा यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं थ्योरी परीक्षा 2025 शुरू होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड द्वारा अभी यूके बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। 

बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस बार 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके बाद परीक्षाएं केंद्रों में कराई दी जाएंगी। बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब ढाई लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जल्द

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार बुधवार, 11 दिसंबर को शिक्षा बोर्ड के सभागार में शिक्षा अधिकारियों और बोर्ड के अधिकारियों की बैठक होनी है। बैठक में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण सहित कई निर्णय लिए जाएंगे। परीक्षा के संबंध में भी चर्चा कर दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

अप्रैल अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट होगा घोषित

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह का रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि मार्च अंतिम सप्ताह से मूल्यांकन का काम किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। अनुभवी शिक्षकों को ही मूल्यांकन का कार्य कराया जाना है।

https://regionalreporter.in/cm-dhami-flagged-off-bharat-darshan/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=cuZ-JD6rNAvtmakb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: