FIFA World cup: 2030 में तीन और 2034 में एक देश करेगा फीफा विश्व कप की मेजबानी

सऊदी अरब को मिला 2034 फीफा विश्व कप की मेजबानी
फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने ज्यूरिख में किया ऐलान
महिला फीफा विश्व कप 2027 की ब्राजील करेगा मेजबानी

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने बुधवार, 11 दिसम्बर को 2024 फुटबॉल विश्व कप के मेजबान की घोषणा कर दी है। फीफा ने फुटबॉल विश्व कप के दो आगामी संस्करणों के लिए मेजबान देश का एलान कर दिया है।

फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को 2030 फीफा टूर्नामेंट के लिए संयुक्त मेजबान के रूप में चुना गया है जबकि सऊदी अरब को 2034 के आयोजन की मेजबानी के लिए चुना गया है।

बता दें कि, फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा मिलकर करेंगे। दरअसल, फीफा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि तीन देशों को वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है। जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले 16 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। इसके अलावा 32 के बजाए 48 टीमें हिस्सा लेंगी।

2030 फीफा की मेजबानी करेंगे मोरक्को, पुर्तगाल और स्पेन

इसके अलावा 2030 फुटबॉल विश्व कप तीन महाद्वीपों के 6 देशों में खेला जाएगा। 2030 फीफा की मेजबानी मोरक्को, पुर्तगाल और स्पेन को करनी है।

प्रतियोगिता के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 2030 टूर्नामेंट के तीन मैच अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे में आयोजित किए जाएंगे।

इस आयोजन का उद्घाटन मैच उरुग्वे में खेला जाएगा, जिसने 1930 के पहले फाइनल की मेजबानी की थी, अगले दो मैच क्रमशः अर्जेंटीना और पैराग्वे में खेले जाएंगे, उसके बाद टूर्नामेंट के बाकी मैच तीन मुख्य सह-मेजबान देशों में खेले जाएंगे।

कतर के बाद सऊदी अरब को मिली फीफा की मेजबानी

फुटबॉल विश्व कप 2034 की मेजबानी सऊदी अरब करेगा जिसके साथ कतर के बाद सऊदी अरब फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करने वाला दूसरा मुस्लिम देश बन गया है।

2034 में सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट विश्व कप सऊदी अरब के 5 शहरों में आयोजित किया जाएगा जहां 15 अलग-अलग स्टेडियम विश्व कप मैचों की मेजबानी करेंगे।

महिला फुटबॉल विश्व कप कप भी हुई घोषणा

ज्यूरिख में हुई बैठक में महिला फीफा विश्व कप की मेजबानी को लेकर भी घोषणा की गई। फीफा ने घोषणा की कि 2027 में होने वाला महिला विश्व कप ब्राजील में 24 जून से 25 जुलाई तक खेला जाएगा।

यह पहला अवसर होगा जब दक्षिण अमेरिका के किसी देश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महिला विश्व कप में कुल 32 टीम भाग लेंगी।

स्पेन इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है। उसने 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए महिला विश्व कप को जीता था। कुल 12 स्टेडियमों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है जिनमें 2014 में पुरुष विश्व कप के मैचों मेजबानी करने वाले कई स्टेडियम भी शामिल हैं।

https://regionalreporter.in/if-you-do-not-apply-for-nrc-you-will-not-get-aadhaar-card/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=SWjx_EF7l3BVX6AX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: