संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ‘पुष्पा 2’ की प्री-रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई। एक की जान चली गई। इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पीएस में मामला दर्ज किया गया है।
विस्तार
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने आज 13 दिसंबर को हिरासत में ले लिया है।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पेड प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां एक्टर को देख फैंस बेकाबू हो गये थे और जिसके चलते फैमिली संग फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था।
बता दें, महिला अपने पति और बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंची थीं। वहीं, इस केस के लिए अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था। पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 4 दिसंबर की रात को फिल्म के पेड प्रीव्यू हुए थे।
क्या है मामला
पुष्पा 2: द रूल की रिलीज से ठीक पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर की सुबह पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे।
खबर फैलते ही सुपरस्टार को देखने हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई।
बता दें, पुलिस ने मृत महिला रेवती के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले में अब अल्लू अर्जुन को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।