रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

38वें राष्ट्रीय खेल: प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के इनाम की राशि दोगुनी

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के इनाम की राशि दोगुनी कर दी गई है। इस संबंध में सरकार की पूर्व घोषणा पर शुक्रवार को शासनादेश जारी हो गया।

Test ad
TEST ad

इसके बाद राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीतने पर इनाम की राशि छह लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये, रजत पदक पर इनाम राशि चार लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपये और कांस्य पर तीन की जगह छह लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

राजपत्रित अधिकारी की नौकरी का भी है प्रावधान

राज्य के खिलाड़ी पदक ओलंपिक में लाएं या राष्ट्रीय खेलों में, उन्हें खेल नीति 2021 के तहत पुरस्कार राशि के अलावा आउट ऑफ टर्न राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने की नीति है। पदक लाने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड-एक के तहत पुलिस उप अधीक्षक, सहायक वन संरक्षक या संभागीय परिवहन अधिकारी के पदों पर नियुक्त दी जाती है।

राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए के लिए सरकार की ओर से हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। पुरस्कार राशि दोगुनी करने से खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे और राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक पदक लाकर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।

हल्द्वानी इंटरनेशनल स्टेडियम में फुटबॉल मैदान

हल्द्वानी इंटरनेशनल स्टेडियम में लगी यूरोपियन घास

28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेलों की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्य खेल हल्द्वानी और देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों में होने हैं। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन देहरादून में होगा। समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को फुटबॉल स्टेडियम में तब्दील किया गया है। यहां करीब ढाई करोड़ की लागत से यूरोपीयन घास लगाई गई है। इस घास के मैदान में खेलना खिलाड़ियों के लिए अनोखा अनुभव होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में लगी घास को हटाकर उसमें फुटबाल मैच के लिए यूरोपियन घास लगाई गई है। बताया जा रहा कि निर्माण एजेंसी ने लंदन से राई घास के बीज मंगाकर मैदान तैयार किया है।

मैदान को फिनिशिंग टच देने का कार्य अंतिम चरण में है। 38वें राष्ट्रीय खेल में देशभर के खिलाड़ी गौलापार स्टेडियम आएंगे। क्रिकेट स्टेडियम के मैदान से पुरानी घास की लेयर को हटाकर नई घास उगाई गई है। स्टेडियम में 110 मीटर लंबाई और 75 मीटर चौड़ाई में यूरोपियन घास उगाई गई है।

https://regionalreporter.in/out-of-11-municipal-corporations-two-seats-are-reserved-for-obc/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=zHaZt8buhQpZIwsW

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: