रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर भालू का आतंक

लिंचोली में दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा भालू, CCTV में कैद

चारधाम यात्रा के प्रमुख तीर्थ केदारनाथ धाम में भले ही इस समय बर्फबारी नहीं हो रही हो,

लेकिन पैदल यात्रा मार्ग पर भालुओं की बढ़ती गतिविधियों ने चिंता बढ़ा दी है।

केदारनाथ पैदल मार्ग के लिंचोली पड़ाव पर एक भालू द्वारा दुकान का दरवाजा तोड़कर

अंदर घुसने की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

लिंचोली में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि भालू दुकान का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश करता है।

वह काफी देर तक दुकान के अंदर घूमता रहा

और बाहर निकलने के बाद फिर से अंदर घुस गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार कपाट बंद होने के बाद धाम और पैदल यात्रा मार्ग पर भालुओं की चहलकदमी बढ़ जाती है,

जिससे दुकानों और घरों को नुकसान हो रहा है।

लंबे समय से बनी हुई है समस्या

हिमालयी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी भालुओं का आतंक लगातार बना हुआ है।

पर्यावरण विशेषज्ञ देव राघवेंद्र बद्री का कहना है कि भालुओं की बढ़ती घटनाओं को लेकर

अब तक कोई ठोस और स्थायी नीति नहीं बनाई गई है।

इसके कारण ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

वन विभाग ने बरतने को कहा सतर्कता

वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन ने बताया कि ठंडे इलाकों में

भालुओं का दिखाई देना सामान्य है।

लिंचोली में भालू का सीसीटीवी में कैद होना इस बात का संकेत है कि

यहां अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में भालुओं की सक्रियता अधिक है, वहां निगरानी टीमें तैनात की जा रही हैं।

गुलदार के बाद अब भालू की दहशत

रुद्रप्रयाग जिला के रानीगढ़, धनपुर, जखोली और केदारघाटी जैसे इलाकों में पहले से गुलदार की दहशत बनी हुई है।

अब भालुओं की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है।

लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

भालू पकड़ने की उठी मांग

स्थानीय लोगों ने भालुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए उन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए,

तो भविष्य में हालात और गंभीर हो सकते हैं।

https://regionalreporter.in/68th-national-10-meter-pistol-shooting-championship-2025-in-delhi/
https://youtu.be/G9-hEhy6FPA?si=4hfPncJpUe5UJB-H
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: