रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जखोल से देहरादून जा रही 30 सवारियों से भरी बस पलटी

उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस सुबह सुनकुंडी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से सात यात्री सामान्य रूप से घायल हुए हैं। जबकि अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Test ad
TEST ad

विस्तार

15 जनवरी, बुधवार सुबह जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK7PA4177 सुनकुंडी गांव के पास सड़क से बाहर पलट गई

बस में 30 लोग सवार थे। जखोल से 2 किलोमीटर आगे निकलने के बाद ही सुनकुंडी गांव के पास बस सड़क के बाहरी किनारे पर पलट गई थी। बस में सवार सात लोगों के सामान्य रूप से घायल होने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जा रहा है बाकी लोग सुरक्षित हैं ।

घायलों को एसडीआफ और पुलिस के जवानों ने बस से सुरक्षित निकाला वहीं 108 की मदद घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य को तेजी लाने के निर्देश दिए और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने को कहा

https://regionalreporter.in/there-will-be-a-public-holiday-in-uttarakhand-on-23-january/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=J9tPodCzEtv4SBm6
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: