संस्कृति दिवस के अवसर पर पी.एम. श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) श्रीनगर गढ़वाल में
शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मूल्यों से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या मीना गैरोला एवं दीना कुकसाल ने
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता इन्द्रमणि बडोनी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने छात्राओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

साइबर अपराध पर दी गई जानकारी
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोतवाली श्रीनगर की एसएचओ प्रियंका भारद्वाज रहीं।
इस अवसर पर एसआई दीपशिखा तोमर ने छात्राओं को साइबर अपराध
और सोशल मीडिया के गलत उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
उन्होंने इससे बचाव के उपायों और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण
कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती लता तिवारी पांडे और सीमा रावत गैम द्वारा तैयार की गई।
कक्षा 11-3 की छात्रा द्वाजा सानिया ने इन्द्रमणि बडोनी के जीवन पर संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टॉल और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं, जिन्हें सभी ने सराहा।

प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
चित्रकला प्रतियोगिता में खुशी (कक्षा 4) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उत्तराखंडी बांद मॉडलिंग प्रतियोगिता में अंशिका (कक्षा 11A) प्रथम रही।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।
आयोजन में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
















Leave a Reply