रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर में आयोजित होगा पहाड़ी परिधान में फैशन शो

श्रीनगर में पहली बार इस वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर ‘पहाड़ी परिधान फैशन शो’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गोला बाजार में आयोजित होगा।

नगर निगम मेयर आरती भंडारी ने बताया कि इस विशेष आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति और वेशभूषा को प्रोत्साहित करना है। फैशन शो में प्रतिभागियों के लिए पारंपरिक पहाड़ी परिधान अनिवार्य रहेगा।

प्रतियोगिता की श्रेणियां

  1. मिस्टर और मिसेज श्रीनगर (पति-पत्नी)
  2. मास्टर श्रीनगर
  3. मिस श्रीनगर

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

प्रतिभागी नगर निगम कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त’ कर वहीं जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें

प्रभारीः गायत्री बिष्ट, संजय सिंह राणा
समन्वयकः पार्षद धर्म सिंह रावत, दिनेश पटवाल, उज्जवल अग्रवाल
मोबाइल नंबरः 7060849590, 8958878965, 9411352789, 9596892366

https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=ByURm32gldyrCHDo
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: