रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यहां युवती को नशीला पदार्थ पिला कर किया गैंगरेप

Dun Raipur Gangrape Case: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत नशीला पदार्थ पिलाकर 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे नाबालिग आरोपी को पुलिस संरक्षण में रखा गया है।

रायपुर थाना क्षेत्र की एक युवती गुरुवार, 3 अक्टूबर सुबह घर से गायब थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। दोपहर के बाद परिजन लाडपुर तिराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने युवती को तीन लड़कों के साथ एक मैजिक वाहन में पाया। गुस्साए परिजनों ने तीनों लड़कों की पिटाई कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

आरोप है कि पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज नहीं किया, हालांकि काफी हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। युवती के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया और फिर आरोपी उसे अपने साथ ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पुलिस के अनुसार, 19 वर्षीय युवती और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। आरोपी जो रायपुर क्षेत्र में मैजिक चलाता है, युवती को 4 नंबर चक्की पर लेकर आया और फिर अपने मैजिक वाहन से किद्दुवाला क्षेत्र में ले गया जहां आरोपी और उसके दोस्तों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।

रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार, इस मामले में लाडपुर की वाल्मीकि बस्ती के मैजिक ड्राइवर 22 वर्षीयअभिषेक, उसके दोस्त 24 वर्षीय अंकित और एक 16 वर्षीय नाबालिग के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से गैंगरेप करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है और साक्ष्य जुटाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

https://regionalreporter.in/supreme-courts-big-decision-on-tirupati-laddu-controversy/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=FG-01Kyqy-nd4YFu
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: